आत्मविश्वास
![]() |
kalam |
ज्ञान में पूंजी लगाने से सर्वाधिक ब्याज मिलता है।।
बीमारी की कड़वाहट से व्यक्ति स्वास्थ्य की मधुरता समझ पाता है ।।
सुख पाने की तमन्ना ही पहाड़ जैसा दु:ख पैदा करता है ।।
अपने पैरों पर खड़े रहते मरना घुटने टेक कर जीने से बेहतर है।।
सोन्दर्य पर आधारित प्रेम सोन्दर्य की तरह ही जल्दी नष्ट हो जाता है ।।
अपनी बढ़ाई रण में जाते वक़्त नहीं बल्कि वापस आते वक़्त करें।।
जिसमें आत्मविश्वास है उसकी हार में भी जीत है ।।
पुण्य का गर्व करने की अपेक्षा पाप का प्रायश्चित करना अधिक हितकारी है ।।
अगर अवसर दस्तक न दे, तो स्वयं ही द्वार बना ले।।
तुम्हारा देनिक जीवन ही तुम्हारा मंदिर और तुम्हारा धर्म है ।।
एक बुद्धिमान व्यक्ति के प्रश्न में भी आधा उत्तर छिपा रहता है ।।
बुद्धिशाली व्यक्ति अवसर की प्रतीक्षा नहीं करते बल्कि अवसर पैदा करते है ।।
ज्ञान में पूंजी लगाने से सर्वाधिक ब्याज मिलता है।।
बीमारी की कड़वाहट से व्यक्ति स्वास्थ्य की मधुरता समझ पाता है ।।
सुख पाने की तमन्ना ही पहाड़ जैसा दु:ख पैदा करता है ।।
अपने पैरों पर खड़े रहते मरना घुटने टेक कर जीने से बेहतर है।।
सोन्दर्य पर आधारित प्रेम सोन्दर्य की तरह ही जल्दी नष्ट हो जाता है ।।
अपनी बढ़ाई रण में जाते वक़्त नहीं बल्कि वापस आते वक़्त करें।।
जिसमें आत्मविश्वास है उसकी हार में भी जीत है ।।
पुण्य का गर्व करने की अपेक्षा पाप का प्रायश्चित करना अधिक हितकारी...
No comments: