Friday, April 14, 2017

@GGVSS निःशुल्क जल प्याऊ सेवा प्रतापगढ़



बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का हुआ शुभारम्भ

भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से “गडवारा ग्रामीण विकास सेवा संस्थान (परमार्थ)” द्वारा शुक्रवार को गडवारा बाजार के प्रमुख मार्गो पर निःशुल्क जल प्याऊ सेवा का शुभारम्भ किया गया |

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक “संगम लाल गुप्ता जी” रहे | उन्होंने फीता काटकर व राहगीरों को मीठा व शीतल जल पिलाकर निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ किया | उन्होंने संस्थान के इस जन कल्याणकारी कार्यो की सराहना करते हुए सभी से पानी बचाने की अपील की और कहा “पानी है तो जिंदगानी है, इसकी एक-एक बूद का सदुपयोग करे | वही उसी दौरान उन्होंने गडवारा बाजार में पानी की विकट समस्या को संज्ञान में लेते हुए एक पक्के प्याऊ के निर्माण की घोषणा की | जिसका वहां पर मौजूद आम जनमानस ने तालियो की गडगडाहट के साथ विधायक जी का शुक्रिया अदा किया | उसी दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद संस्थान के युवा प्रमुख "अभिषेक जी ने बाबा साहेब के जयंती पर सभी को जाति–पाति के भेदभाव को मिटाकर समाज में ब्याप्त कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने की अपील की |

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संयोजक राजाराम वैश्य जी ने किया | इस मौके पर अशर्फी लाल वैश्य, आशीष कुमार वैश्य, ओमप्रकाश जायसवाल, तीरथराज, संदीप गुरूजी, ,पंकज द्विवेदी, वैभव शुक्ला, बसंत लाल जायसवाल, शिवम् सोनी, सुधीर, रवि, मदन, समेत ब्यापार मंडल से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे |

No comments:

Post a Comment